WEB BROWSER
हमें कोई भी जानकारी की आवश्यकता होती है तो हम अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल करके जानकारी को प्राप्त करते हैं | इस प्रकार जाने अनजाने में हम सभी प्रतिदिन ब्राउज़र का उपयोग करते हैं |
क्या आपने कभी सोच है की ये जानकारी हमारे कंप्यूटर पर कौन दिखाता है ?
या फिर कैसे कोई जानकारी हमें प्राप्त हो रही है ?
तो दोस्तों मै आप सभी को बता दूं की जो जानकारी हम अपने कंप्यूटर पर सर्च करने देखते है है वो ब्राउज़र के द्वारा ही संभव है | वेब ब्राउज़र के द्वारा ही हम इन्टरनेट पर WWW की जानकारी को देख पाते हैं |
" जब कुछ समझ न आता,
कहते हो सर्च करो नेट पर ,
जब कोई देखना हो वेब पेज ,
तो देखते हो ब्राउज़र पर | "
आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि -
" वे प्रोग्राम जो वेब पेज को प्रदर्शित करते हैं उन्हें वेब ब्राउज़र कहते हैं | "
या ,
" वे प्रोग्राम जो इन्टरनेट पर उपलब्ध संसाधनों का मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस उपलब्ध कराते हैं उन्हें हम वेब ब्राउज़र कहते हैं | "
इसके अतिरिक्त , चूकि जो वेबपेज होते हैं वो एच.टी.एम.एल. भाषा में लिखे गए होते हैं तो हम कह सकते हैं कि-
" वे प्रोग्राम जो एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट्स को प्रदर्शित करने का कार्य करते हैं उन्हें ब्राउज़र कहते हैं | "
आज की कंप्यूटर की दुनिया में बहुत ब्राउज़र उपलब्ध हैं जो कि हमें वेब ब्राउज़िंग की सुविधा देते हैं | इन्टरनेट पर जब कोई इमेज या जानकारी को देखना होता है तो हम ब्राउज़र को ओपन करके सर्च इंजन का उपयोग करते हुए इन्टरनेट पर जानकरी को सर्च करते हैं , सर्च होने के बाद जानकारी ब्राउज़र के द्वारा ही प्रदर्शित किया जाता है | इन्टरनेट पर कोई भी वेब पेज HTML फाइल फॉर्मेट में ही सेव होता है | HTML का पूर्ण रूप हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है |
"सबसे प्रचलित वेब ब्राउज़र क्रोम (Chrome) है | " सर्वाधिक कंप्यूटरों में क्रोम (Chrome) ब्राउज़र का ही इस्तेमाल किया जाता है |
विश्व का पहला ब्राउज़र WWW था जिसे टीम बर्नर्स ली (Tim Burners Lee) के द्वारा लांच किया गया था | बाद में इसका नाम बदलकर Nexus कर दिया गया क्योकि WWW नामक विश्व शब्दकोष होने से ब्राउज़र और वर्ल्ड वाइड वेब के सन्दर्भ में बहुत सारा Confusion हो रहा था |
इसके बाद मोज़ेक ( Mosaic) नामक पहला ग्राफिकल ब्राउज़र लांच हुआ , जो कि ग्राफ़िक्स को भी दिखता था | मोज़ेक के बाद नेटस्केप नेविगेटर (Netscape Navigator) नामक ब्राउज़र आया जिसमे एक ही विंडो में मल्टीटैब की सुविधा थी |
इसके बाद अन्य कई ब्राउज़र लांच हुए जिनमें से कुछ अग्रलिखित है -
Chrome, Mozilla Firefox, Safari, Brave Browser, Internet Explorer, Microsoft Edge, Opera, Chromium, UC Browser, Vivaldi, Maxthon, Tor Browser, Slim Browser, Netscape Navigator, Epic, Lynx Browser, Rockmelt.
उपर्युक्त ब्राउज़र इन्टरनेट पर वेब पृष्ठों को देखने के लिए इस्तेमाल किये जाते है | इनका इस्तेमाल हम अपने मोबाइल फ़ोन में भी करते हैं | एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में मुख्यतः Chrome ब्राउज़र का ही इस्तेमाल होता है , जो की बहुत ही फ़ास्ट है | जो की Incognito Mode के साथ बहुत ही सुरक्षित वेब ब्राउज़िंग की सुविधा देता है | इसलिए अधिकांश मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर्स में Chrome ब्राउज़र का ही इस्तेमाल किया जाता है |
"Epic Browser" अपने देश भारत में लांच हुआ है | Epic एक Privacy Browser है , ये हमेशा Incognito Mode पर ही कार्य करता है | यह पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है |
Chrome में आप अपने इच्छानुसार Privacy Mode अर्थात Incognito Window पर जा सकते हैं और Private Browsing कर सकते हैं |
Great learning by great teacher. Thank you Naval sir
जवाब देंहटाएं