मंगलवार, 2 नवंबर 2021

MS Excel Important Formula / एक्सेल के महत्वपूर्ण 80 फॉर्मुले

 


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (MS EXCEL)

हेल्लो दोस्तों 👋👋

कैसे हो आप सभी ?

आज मै आप सभी के लिए इस पोस्ट में लेकर आया हु माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के 80 महत्वपूर्ण फ़ॉर्मूले , जोकि एक्सेल  द्वारा किये जाने वाले कार्यों को करने में आपको कुशलता प्रदान करेंगे | 

दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल हमारे ऑफिस के कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोग्रामों में से एक है | इसका उपयोग ऑफिस में सामान्यतः Salary Invoice, Salary Sheet, Attendance Sheet, Payroll Creation या Product Sales Report को बनाने के लिए किया जाता है | अतः एक्सेल हमारे कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी प्रोग्राम है |

एक्सेल को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है | माइक्रोसॉफ्ट एक सॉफ्टवेर निर्माता कंपनी है , जिसने सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम Windows तथा Microsoft Office Suite को बनाया है | आज के समय अधिकांश कंप्यूटरों में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है  तथा ऑफिस के कार्यों के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रोग्राम्स का इस्तेमाल किया जाता है |

माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाये गए Office Suite का प्रोग्राम Microsoft Office Excel एक स्प्रेडशीट प्रोग्राम है | स्प्रेडशीट रो और कॉलम से मिलकर बना होता है | रो और कॉलम के प्रतिछेद बिंदु (Intersect Point) को सेल (Cell) कहते हैं | स्प्रेडशीट में हर सेल का एक एड्रेस होता है जो रो और कॉलम के नंबर से मिलकर बना होता है | किसी भी सेल का एड्रेस अल्फान्यूमेरिक होता है क्योकि कॉलम के नंबर में Alphabate होते है तथा रो के नम्बरिंग में Digits  होते हैं |

एक्सेल स्प्रेडशीट में जो उर्ध्वाधर(Vertical) लाइनें होती है उन्हें कॉलम कहते हैं तथा जो क्षितिज(Horizontal) लाइनें होती हैं उन्हें रो कहते हैं |

कॉलम की नम्बरिंग कुछ इस प्रकार होती है – 👇👇👇👇👇👇

A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, …………..

रो की नम्बेरिंग कुछ इस प्रकार होती है – 👇👇👇👇👇👇👇👇

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, ………………

एक्सेल में गणनाएं की जाती है | एक्सेल प्रोग्राम गणना करने के लिए फॉर्मुलों का इस्तेमाल करता है |

कुछ प्रमुख फॉर्मुले अग्रलिखित है –👇👇👇👇👇👇👇👇

1. =SUM( )

2. =SUMIF( )

3. =SUMIFS( )

4. =COUNT( )

5. =COUNTA( )

6. =COUNTIF( )

7. =COUNTIFS( )

8. =COUNTBLANK( )

9. =CEILING( )

10. =FLOOR( )

11. =ROUND( )

12. =QUOTIENT( )

13. =MOD( )

14. =TEXT( )

15. =TODAY( )

16. =VLOOKUP( )

17. =HLOOKUP( )

18. =ABS( )

19. =AVERAGE( )

20. =CONCATENATE( )

21. =IF( )

22. =IFS( )

23. =IFERROR( )

24. =DATEDIF( )

25. BIN2HEX( )

26. BIN2DEC( )

27. BIN2OCT( )

28. HEX2BIN( )

29. HEX2OCT( )

30. HEX2DEC( )

31. DEC2BIN( )

32. DEC2OCT( )

33. DEC2HEX( )

34. OCT2BIN( )

35. OCT2DEC( )

36. OCT2HEX( )

37. LEN( )

38. TRIM( )

39. MAX( )

40. MIN( )

41. HYPERLINK( )

42. AND( )

43. OR( )

44. NOT( )

45. TRUE( )

46. FALSE( )

47. EXACT( )

48. LEFT( )

49. RIGHT( )

50. MID( )

51. LOWER( )

52. UPPER( )

53. PROPER( )

54. REPT( )

55. T( )

56. DATE( )

57. DAYS360( )

58. MONTH( )

59. YEAR( )

60. ABS( )

61. EXP( )

62. FACT( )

63. GCD( )

64. LCM( )

65. INT( )

66. LOG( )

67. LOG10( )

68. EVEN( )

69. ODD( )

70. PI( )

71. POWER( )

72. PRODUCT( )

73. RAND( )

74. RANDBETWEEN( )

75. ROMAN( )

76. SIGN( )

77. SQRTPI( )

78. SQRT( )

79. SUBTOTAL( )

80. SUMPRODUCT( )

81. SUMSQ( )

ऐसे ही फॉर्मुलों का प्रयोग करके स्प्रेडशीट में गणनाएं की जाती है |

एक्सेल 2007 में रो, कॉलम और सेल क्रमशः 1048576, 16384 और 17179869184 होतें हैं | एक्सेल 2007 में अंतिम कॉलम नंबर XFD होता है |

एक्सेल में नया कॉलम इन्सर्ट करने के लिए कॉलम को सेलेक्ट करके Ctrl++ शार्ट की  दबाते हैं |

एक्सेल में नया रो इन्सर्ट करने के लिए रो को सेलेक्ट करके Ctrl++ शार्ट की दबाते हैं |

रो या कॉलम को डिलीट करने के लिए उस रो या कॉलम को सेलेक्ट करके Ctrl+- शार्ट की दबाते हैं | 


यदि आप भी एम एस एक्सेल सीखना चाहते हैं या CCC एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे YouTube चैनल को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सब्सक्राइब करें  और निःशुल्क कंप्यूटर सीखना शुरू कर दे |

My YouTube Channel - 👉👉  Click here for Subscribe

My Telegram Channel - 👉👉 Click Here for Telegram Channel

अगर आप किसी भी टॉपिक पर ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमें टॉपिक का सुझाव कमेंट करके दे सकते हैं |

दोस्तों अगर आपको इन फ़ॉर्मूलों के बारे में कोई Query हो तो हमें कमेंट करें तथा आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं |


Thanks for visiting here.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें