Important GK Questions 02
02 Nov 2021
1. रेलवे आरक्षण केंद्र में किस प्रकार के
कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है ?
a) Laptop
b) Desktop
c) Super Computer
d) MainFrame
Computer
2. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर में किस संख्या
पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है ?
a) Decimal Number System
b) Octal Number System
c) Binary
Number System
d) None of the options
3. SVGA का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Super Video Graphics Area
b) Super Video
Graphics Array
c) Solid Video Graphics Area
d) Solid Video Graphics Array
4. लेज़र बीम , प्रकाशीय ड्रम और आवेशित
स्याही टोनर का उपयोग किस प्रिंटर में किया जाता है ?
a) Inkjet Printer
b) Laser
Printer
c) Dot Matrix Printer
d) None of the options
5. Mouse को किस पोर्ट के द्वारा
मदरबोर्ड से जोड़ा जाता है ?
a) PS2
b) USB
c) a) and b)
Both
d) VGA
6. 1 Nibble किसके बराबर
होता है ?
a) 8 Byte
b) 8 Bit
c) 4 Byte
d) 4 Bit
7. GUI (Graphical User Interface) का
विकाश किस पीढ़ी में किया गया ?
a) First Generation
b) Second Generation
c) Third Generation
d) Fourth Generation
8. AI का प्रयोग किस पीढ़ी में हुआ ?
a) 1st Generation
b) 5th
Generation
c) 6th Generation
d) 4th Generation
9. वह कौन सी मेमोरी है जिसका उपयोग मुख्य
मेमोरी और सीपीयू के बीच उच्च गति के मेमोरी के रूप में किया जाता है ?
a) RAM
b) ROM
c) Hard Disk
d) Cache Memory
10. Printer की गति को
किस्मे मापा जाता है ?
a) Mhz
b) MIPS
c) PPM
d) PPI
11. Semiconductor Transistor का
उपयोग कंप्यूटर की किस पीढ़ी में किया गया ?
a) पहली पीढ़ी
b) दूसरी पीढ़ी
c) तीसरी पीढ़ी
d) चौथी पीढ़ी
12. इनमें से कौन सा एक इम्पैक्ट प्रिंटर है ?
a) Daisy Wheel Printer
b) Dot Matrix Printer
c) a) and b)
Both
d) Inkjet Printer
13. निम्न में से पहला माइक्रोप्रोसेसर कौन
था ?
a) Intel 6004
b) Intel 4004
c) Intel i5
d) Intel i9
14. Vacuum Tube के अविष्कारक
कौन है ?
a) Bill Gates
b) J.S. Kilbi
c) John Ambrose
Fleming
d) John Mouchely
15. पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन था ?
a) Cray -1
b) ENIAC
c) IBM-7094
d) PARAM-8000
16. उच्च गुणवत्ता वाले वेक्टर ग्राफ़िक्स
को प्रिंट करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
a) MICR
b) Plotter
c) Printer
d) OMR
17. इनमे से किस प्रकार का प्रोग्राम किसी
विशिष्ट समस्या को हल करने या किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए बनाया जाता है ?
a) System Software
b) Utility Software
c) Application
Software
d) None of the options
18. निम्न में से किस डिवाइस का प्रयोग
प्रिंटेड टेक्स्ट को इनपुट करने के लिए किया जाता है ?
a) OMR
b) MICR
c) OCR
d) BCR
19. वह कौन सा हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट है जो
कंप्यूटर को ऑडियो सिगनल इनपुट और आउटपुट के लिए सक्षम बनाता है ?
a) Video Card
b) Sound Card
c) Audio Interface Card
d) Network
Interface Card
20. सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाली
प्वाइंटिंग डिवाइस कौन सी है ?
a) Trackball
b) Touch Screen
c) Joystick
d) Mouse
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें