CCC Previous Exams Important Questions
1. Compilers और Interpreters स्वयं क्या है ?
a) हाई लेवल लैंग्वेज
b) प्रोग्राम
c) कोड
d) इनमें से कोई नहीं
2. निम्न में तेज गति से डेटा भजने वाला केबल कौन सा है ?
a) ट्विस्टेड पेअर
b) cat6
c) ऑप्टिकल फाइबर
d) ब्रॉडबैंड
3. LibreOffice में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किस का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Power point
b) Calc
c) Impress
d) None
4. निम्नलिखित में से कौन से घटक को डेटा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है
a) सी.पी.यू. (CPU)
b) मैमोरी (Memory)
c) इनपुट उपकरण (Input Device)
d) आउट पुट उपकरण (Output Device)
5. नई वर्कशीट बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
a) Shift + alt + F1
b) Ctrl + alt + F1
c) Shift + alt + F3
d) Shift + alt + F4
6. निम्नलिखित में से कौन सा मैमोरी की अधिकतम इकाई है ?
a) गीगा-बाइट्स (Gigabytes)
b) बाइट्स(Bytes)
c) मेगा- बाइट्स(Megabytes)
d) किलो- बाइट्स (Kilobytes)
7. Slide Sorter view का इस्तेमाल क्यों करते है?
a) सभी स्लाइड को एक साथ देखने लिए
b) सभी स्लाइड का प्रबंध करने के लिए
c) सभी स्लाइड को संगठित करने के लिए
d) उपरोक्त सभी
8. वर्तमान में आईपी ऐड्रेस का आकार क्या होता है ?
a) 2 बाइट्स
b) 4 बाइट्स
c) 6 बाइट्स
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
9. किस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत 2 या इससे अधिक टर्मिनल प्रयोग होते हैं ?
a) मल्टी यूजर
b) रियल टाइम
c) मल्टीटास्किंग
d) टाइम शेयरिंग
10. Libreoffice Impress में नया टेंप्लेट जोड़ने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी काम आएगी?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + Shift + N
c) Ctrl + Shift + B
d) None of these
11. Libreoffice Impress से किसी भी प्रेजेंटेशन को निम्न में से किस फॉर्मेट में Export किया जा सकता हैं?
a) GIF
b) PDF
c) BMP
d) All of these
12. निम्न लिखित सभी फ़ाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम्स है सिवाय –
a) winZip (विनजिप)
b) रैड( RAID)
c) विनरार(Winrar)
d) पीजीप (Pea ZIP)
13. किसी को ई-मेल भेजने के लिए आपको उसका ... ... ... ही जानना ज़रूरी है।
A) रेसीडेंट ऐड्रेस
b) ई-मेल ऐड्रेस
c) फैक्स ऐड्रेस
d) इनमें से कोई नहीं
a) पेज
b) ई स्लाइड
c) ई पेज
d) स्लाइड
15.लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में बाय डिफॉल्ट टाइटल नेम क्या होता है?
a) Untitle
b) Untitled1
c) Document1
d) Doc1
16.वेब की दुनिया में एक साईट से दूसरी साईट पर जाने की प्रक्रिया को कहते हैं-
A) लिंकिंग
b) नेवीगेटिंग
c) हॉपिंग
d) पेजिंग
17. Libreoffice Impress में Rular Bar के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Ctrl + Shift + J
b) Ctrl + Shift + R
c) Ctrl + Shift + K
d) None of these
18.पूरे विश्व के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने वाला नेटवर्क है-
a) इंट्रानेट
b) इंटरनेट
c) अर्पानेट
d) नेटवर्क
19. एम एस एक्सेल में फार्मूला से पहले बराबर का चिन्ह (=) न लगाने पर क्या होता है ?
a) फार्मूला त्रुटि
b) कोई प्रभाव नहीं होता
c) फार्मूला काम नहीं करता
d) b तथा c
20.नियमों के आधार पर इंटरनेट पर सूचना एवं संदेशों को भेजा जाता है।
a) प्रोटोकॉल
b) आई एस पी
c) एचटीएमएल
d) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज टेम्पलेट
1-(b), 2-(c), 3-(c), 4-(b), 5-(a),
6-(a), 7-(d), 8-(b), 9-(a), 10-(b),
11-(d), 12-(b), 13-(b), 14-(d), 15-(b),
16-(b), 17-(b), 18-(b), 19-(c), 20-(a)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें