1. निम्नलिखित में से कौन सा पद कंप्यूटर से सम्बंधित नहीं
है ?
a) सीपीयू
b) मदरबोर्ड
c) हार्डडिस्क
d) एरिथ्रोसाईट
2. MS-DOS को develop करने
वाला Programmer कौन
सा था।
a) R. Jhon
b) Bill Gates
c) Dennis Ritchi
d) उपरोक्त
में कोई नहीं
3.
कोई व्यक्ति कंप्यूटर साक्षर कहलाता है , यदि वह सक्षम हो केवल –
a) आवश्यक एप्लीकेशन चलाने में
b)
एंटीवायरस सॉफ्टवेर बनाने में
c)
प्रोग्राम लिखने में
d)
कंप्यूटर को हैक करने में
4.
किसे कंप्यूटर द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किया जाता है ?
a)
नंबर को
b) डेटा को
c)
इनपुट को
d)
प्रोसेसर को
5. जब DOS boot होता
हैं तब batch
file स्वत: रन करता हैं। उस batch file का
नाम क्या हैं।
a) Run.bat
b) Config.sys
c) Config.sys
d) Autorun.bat
6.
न्यूमेरिक डेटा का उदाहरण कौन सा है ?
a)
कर्मचारी का पता
b) परीक्षा का अंक
c)
उपर्युक्त दोनों
d)
इनमेस से कोई नहीं
7.
निम्न में से कौन सा हार्डवेयर है सॉफ्टवेयर नहीं ?
a) एक्सेल
b) प्रिंटर ड्राईवर
c) कण्ट्रोल
यूनिट
d) पॉवर पॉइंट
8. USB का पूर्ण रूप क्या होता है ?
a) Universally Supported Bluetooth
b) Universal
Serial Bus
c) United Serial Bluetooth
d) United Support Bus
9. Additional file को
चलाने के लिये किस प्रकार कीCommand की
जरूरत होती हैं –
a) Internal
Command
b) External Command
c) Batch Command
d) Re directories
10. निम्नलिखित
में से कौन सा हार्डवेयर नहीं है ?
a) प्रोसेसर
चिप
b) प्रिंटर
c) माउस
d) जावा
11. कंप्यूटर का कौन सा हिस्सा डेटा के प्रोसेसिंग के
लिए जिम्मेदार होता है ?
a) सीपीयू
b) मेमोरी
c) कीबोर्ड
d) डिस्प्ले
12. किस command का
उपयोग disk में track एवं sector को
पुन: तैयार करने में होता हैं –
a) Fdisk
b) Format disk
c) Chkdsk
d) ATTRIB
13.
कंप्यूटर का दिमाग (Brain of Computer) कौन कहलाता है ?
a) सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
c) सीपीयू
d) मॉनिटर
14. FAT का
पूरा नाम हैं –
a) File
accommodation table
b) File access
type
c) File allocation table
d) File activity
table
15. DOS
version को जानने के लिये किस command का
उपयोग होता हैं –
a) VERSION
b) VERIFY
c) VER
d) VERSN
16.
कंप्यूटर की क्षमता या स्पीड मापने की इकाई क्या है ?
a) एम.आई.पी.एस. (MIPS)
b)
सेकंड्स
c)
वाट
d)
एम.आई.एस.
17. Virus का
पूरा नाम क्या हैं –
a) Very important
resource under search
b) Vital information resource under seize
c) Verify
interchange result until source
d) Very important
record user searched
18.
पेंटियम (Pentium) शब्द किससे सम्बंधित है ?
a) डीवीडी
b) हार्ड डिस्क
c)
माइक्रोप्रोसेसर
d) माउस
19. Disk का
नाम Set करने
के लिये किस command का उपयोग होता
हैं –
a) VOLUME
b) VOL
c) LABEL
d) DISKLABEL
20. DOS का
पूरण नाम क्या है ?
a) Disk Operating Signal
b) Disk
Operating System
c) Disk Orientation System
d) Disk Orientation Signal
21. इंटेल (Intel) किसका नाम है ?
a) पक्षी का
b) वैज्ञानिक का
c) कंप्यूटर की
कंपनी का
d) लड़ाकू विमान का
22. ALU का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Algebraic Logic Unit
b) Arithmetic
Logic Unit
c) Arithmetic Logic Unit
d) इनमे से कोई
नहीं
23. कंप्यूटर निम्न में से कौन सा कार्य नहीं करता है ?
a) Computing
b) Processing
c)
Understanding
d) Output
24. कंप्यूटर
साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 1 दिसम्बर
b) 5 अप्रैल
c) 1 अप्रैल
d) 2 दिसम्बर
25. विश्व का प्रथम गणना यंत्र कौन सा है ?
a) Abacus
b) ENIAC
c) Mark-I
d) इनमे से कोई
नहीं
26. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?
a) बिल गेट्स
b) होलेरिथ
c) चार्ल्स
बैबेज
d) विलियम आट्रेड
27. कंप्यूटर में उपयोग में आने वाली आई.सी. चिप (IC
Chip) किससे बनी होती है ?
a) तांबा
b) सिलिकॉन
c) स्टील
d) प्लास्टिक
28. निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटॉप
कंप्यूटर बाजार में लाया ?
a) Hewlett Packerd
b) Epson
c) Laplink Travelling software ink
d) Microsoft
29. विषम का चयन
कीजिये ?
a) फ्लॉपी डिस्क
b) रोम
c) डी.वी.डी.
d) हार्ड डिस्क
30. विंडोज 10 क्या है ?
a) वायरस
b) एक ब्राउज़र
c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
d) ऑपरेटिंग
सॉफ्टवेयर
31. एक बाइट में कितने बिट्स होते हैं ?
a) 2
b) 8
c) 10
d) 16
32. वाई-फाई(WiFi) का पूर्ण रूप क्या है ?
a) Wired Files
b) Wireless File
c) Wireless Finder
d) Wireless
Fidelity
33. OSI मॉडल में
कितनी सतहें होती हैं ?
a) 2
b) 5
c) 7
d) 9
34. सर्वर कंप्यूटर वे होते हैं जो _________ से जुड़े
कंप्यूटर को रिसोर्स प्रदान करते हैं |
a) मेनफ़्रेम
b) नेटवर्क
c) सुपर कंप्यूटर
d) क्लाइंट
35. निम्नलिखित में से कौन सा नेटवर्क सामान्यतः सबसे
तेज होता है ?
a) MAN
b) WAN
c) LAN
d) None
36. देश के कई विश्वविद्यालयों को एक साथ किसके माध्यम
से जोड़ा जा सकता है ?
a) WAN
b) PAN
c) LAN
d) MAN
37. सर्वाधिक
विश्वसनीय टोपोलॉजी कौन सा होता है ?
a) स्टार टोपोलॉजी
b) बस टोपोलॉजी
c) रिंग टोपोलॉजी
d) मेश टोपोलॉजी
38. किसके द्वारा एक कंप्यूटर को अन्य कंप्यूटर्स से
जोड़ा जाता है ?
a) विडियो कार्ड
b) साउंड कार्ड
c) नेटवर्क
इंटरफ़ेस कार्ड
d) कंट्रोलर कार्ड
39. ISP का क्या अर्थ है ?
a) Internet Source Provider
b) Internet Source Protocol
c) Internet
Service Provider
d) Internet Service Protocol
40. सबसे पहले
इन्टरनेट का क्या नाम था ?
a) UNIVNET
b) USNET
c) ARPANET
d) EURONET
41. किस देश में
सर्वाधिक इन्टरनेट उपयोगकर्ता है ?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) चीन
c) इंडिया
d) रूस
42.WWW का क्या अर्थ है ?
a) Worm World Web
b) World Wilde Web
c) World Wide
Web
d) World Worm OS
43. Internet का स्टैण्डर्ड
प्रोटोकॉल कौन सा है ?
a) TCP/IP
b) JAVA
c) HTML
d) FLASH
44. किसी
नेटवर्क पर कंप्यूटर का पता क्या कहलाता है ?
a) URL
b) IP Address
c) Host
d) Domain Name
45. ई-मेल भेजने
के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है ?
a) IMAP
b) SMTP
c) FTP
d) HTTP
46. BCC का प्रयोग
कहाँ किया जाता है ?
a) Search Engine
b) Web Browser
c) E-mail
d) High Level Language
47. E-mail का पूर्ण
रूप क्या है ?
a) English Mail
b) Endless mail
c) Electronic
Mail
d) Electric Mail
48. E-mail के लिए क्या
जरूरी है ?
a) लिफाफा और
टिकट
b) कंप्यूटर और
इन्टरनेट कनेक्शन
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
49. व्यवसायिक कंपनियों द्वारा ई-मेल के जरिये भेजा गया
सन्देश क्या कहलाता है ?
a) जंक मेल
b) रफ मेल
c) बाउंस मेल
d) फ्रंटियर मेल
50. भारत में इन्टरनेट की शुरुआत कब हुई ?
a) 21 March, 1997
b) 2 December, 1991
c) 15 August,
1995
d) none of the above
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें