Computer
"Computer is an electronic machine which converts data into information and never do any mistake."
कम्प्यूटर का पूर्ण रूप निम्नलिखित है-
C- Common (सामान्य)
O-Operated (संचालित)
M-Machine (यंत्र)
P-Particular (विशेष)
U-Used for (उपयोग)
T-Technical (तकनिकी)
E-Educational (शिक्षा सम्बन्धी)
R-Research (शोध)
इस प्रकार कम्प्यूटर के पूर्ण रूप से भी कम्प्यूटर को परिभाषित किया जा सकता है।
"कम्प्यूटर एक सामान्य रूप से संचालित विशेष यंत्र है जिसका उपयोग तकनीकी और शिक्षा सम्बन्धी शोध के लिए किया जाता है।"
कम्प्यूटर आज के समय मे हमारे दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आज के समय मे अधिकांश दैनिक कार्यो जैसे कैलकुलेशन करने, म्यूजिक सुनने, मनोरंजन करने इत्यादि कार्यों मे इसका उपयोग किया जा रहा है।कप्यूटर आजकल हमारे अभिन्न हिस्सा बन चुके है। आज के समय मे बिना कम्प्यूटर के जीवन जीना मुश्किल सा लगता है क्योकि हम लगभग हर कार्य के लिए कम्प्यूटर पर ही निर्भर है।
कम्प्यूटर का उपयोग हम शिक्षा के क्षेत्र मे, मनोरंजन के क्षेत्र मे, रेलवे आरक्षण में, ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने मे, ऑनलाइन फॉर्म भरने मे, चिकित्सा के क्षेत्र मे, वैज्ञानिक रिसर्च इत्यादि मे किया जाता है। कम्प्यूटर का उपयोग का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। आज के समय मे इससे कोई भी क्षेत्र अछूता नही रह गया है। हर क्षेत्र में आजकल इसका उपयोग हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें