UMANG App लगभग 13 भारतीय भाषाओ मे उपलब्ध है।
इसे आप अपनी भाषा के अनुसार अपने मनचाही भाषा मे प्रयोग कर सकते हैं।
UMANG का पूर्ण रूप Unified Mobile Application for New age Governance होता है।
इसे 2017 मे डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटलीकरण के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था।
UMANG App को Ministry of Electronics and Information Technology और National E-Governance Division ने लॉन्च किया है।
UMANG App के जरिये आप एक ही जगह पर 1987 से अधिक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
इस App को Mobile मे Install करने के बाद आपको (पीएफ) PF , Digilocker , NPS के डेटेल्स जानने , गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने, नया PAN कार्ड बनवाने, पानी या बिजली की बिल जमा करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नही होती है।
इस App का प्रयोग करके आप ये सभी कार्य घर बैठे कर सकते हैँ। इस App पर समय समय पर नयी सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं।
एंड्राइड यूजर्स अपने प्ले स्टोर से UMANG App को डाउनलोड कर सकते हैं, और आइफोन के यूजर्स अपने App store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस app को डाउनलोड करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी है जिसे आप डायल करके App का लिंक पा सकते है।
UMANG app का डाउनलोड लिंक पाने के लिए आप 9718397183 पर मिस कॉल कर सकते है।
इसके अतिरिक्त आप http:web.umang.gov.in website से भी इस app को डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें