मंगलवार, 31 अगस्त 2021

Excel के फार्मूला ऑपरेटर

एक्सेल (Excel)

 फार्मूला ऑपरेटर्स (Formula Operators)

Operator  एक चिन्ह या निर्देश है जो सूत्र में Expression को मैनीपुलेट करता है | 

एक्सेल में कुछ ऑपरेटर्स इस प्रकार है :

(A) अंकगणितीय ऑपरेटर्स (Arithmetic Operators)

+        जोड़ना (Addition)

-        घटाना (Subtraction)

*        गुणा  करना (Multiplication)

/        भाग करना (Division)

%        प्रतिशत (Percentage)

^        घातांकन (Exponentiation)

गणना करने के लिए इनका उपयोग फार्मूला में अंकगणित के नियमों के अनुसार सही स्थान पर किया जा सकता है |

(B) तुलना ऑपरेटर्स (Comparison Operators):

=            बराबर (Equal to )

>            बड़ा (Greater Than)

>=        बड़ा या बराबर (Greater than or Equal to)

<            छोटा   (Less than)

<=          छोटा या बराबर (Less than or Equal to)

<>            बराबर नहीं (Not Equal to )

इन ऑपरेटर्स का उपयोग सामान्यतः स्प्रेडशीट के लॉजिकल फंक्शन के साथ किया जाता है |


(C) टेक्स्ट ऑपरेटर (Text Operator)

स्प्रेडशीट में केवल एक ऐसा ऑपरेटर एम्परसेंड (&) है जिसका प्रयोग टेक्स्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है |

यदि सेल B4 में 'Aero' और सेल B5 में 'plane' है तो फंक्शन '=B4&B5' उनको मिलाकर टेक्स्ट 'Aeroplane' बनाएगा |


(D) रिफरेन्स ऑपरेटर (Reference Operator)

Spreadsheet में सेल को रिफरेन्स देने के लिए रिफरेन्स ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है | सबसे अधिक प्रचलित ऑपरेटर ':' है , इसका प्रयोग किसी रेंज को बताने के लिए किया जाता है |

रेंज A4:C8 का अर्थ है - सेल A4 तथा सेल C8 के मध्य आने वाले सभी सेल |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें