मंगलवार, 31 अगस्त 2021

Excel के फार्मूला ऑपरेटर

एक्सेल (Excel)

 फार्मूला ऑपरेटर्स (Formula Operators)

Operator  एक चिन्ह या निर्देश है जो सूत्र में Expression को मैनीपुलेट करता है | 

एक्सेल में कुछ ऑपरेटर्स इस प्रकार है :

(A) अंकगणितीय ऑपरेटर्स (Arithmetic Operators)

+        जोड़ना (Addition)

-        घटाना (Subtraction)

*        गुणा  करना (Multiplication)

/        भाग करना (Division)

%        प्रतिशत (Percentage)

^        घातांकन (Exponentiation)

गणना करने के लिए इनका उपयोग फार्मूला में अंकगणित के नियमों के अनुसार सही स्थान पर किया जा सकता है |

(B) तुलना ऑपरेटर्स (Comparison Operators):

=            बराबर (Equal to )

>            बड़ा (Greater Than)

>=        बड़ा या बराबर (Greater than or Equal to)

<            छोटा   (Less than)

<=          छोटा या बराबर (Less than or Equal to)

<>            बराबर नहीं (Not Equal to )

इन ऑपरेटर्स का उपयोग सामान्यतः स्प्रेडशीट के लॉजिकल फंक्शन के साथ किया जाता है |


(C) टेक्स्ट ऑपरेटर (Text Operator)

स्प्रेडशीट में केवल एक ऐसा ऑपरेटर एम्परसेंड (&) है जिसका प्रयोग टेक्स्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है |

यदि सेल B4 में 'Aero' और सेल B5 में 'plane' है तो फंक्शन '=B4&B5' उनको मिलाकर टेक्स्ट 'Aeroplane' बनाएगा |


(D) रिफरेन्स ऑपरेटर (Reference Operator)

Spreadsheet में सेल को रिफरेन्स देने के लिए रिफरेन्स ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है | सबसे अधिक प्रचलित ऑपरेटर ':' है , इसका प्रयोग किसी रेंज को बताने के लिए किया जाता है |

रेंज A4:C8 का अर्थ है - सेल A4 तथा सेल C8 के मध्य आने वाले सभी सेल |

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

What is Computer ? कम्प्यूटर क्या है ?

Computer

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जोकि डेटा को इनफार्मेशन मे कन्वर्ट करते हुए प्रोसेस करता है। कम्प्यूटर इनपुट डिवाइसों के द्वारा डेटा को प्राप्त करके इनफार्मेशन के लिए प्रोसेस करता है। प्रोसेस करने के बाद प्राप्त सूचना को आउटपुट डिवाइसों के माध्यम से परिणाम को प्रदर्शित करता है। कम्प्यूटर का कार्य डेटा को सूचना मे परिवर्तित करना है।
"Computer is an electronic machine which converts data into information and never do any mistake."
कम्प्यूटर का पूर्ण रूप निम्नलिखित है-
C- Common (सामान्य)
O-Operated (संचालित)
M-Machine (यंत्र)
P-Particular (विशेष)
U-Used for (उपयोग)
T-Technical (तकनिकी)
E-Educational (शिक्षा सम्बन्धी)
R-Research (शोध)
इस प्रकार कम्प्यूटर के पूर्ण रूप से भी कम्प्यूटर को परिभाषित किया जा सकता है।
"कम्प्यूटर एक सामान्य रूप से संचालित विशेष यंत्र है जिसका उपयोग तकनीकी और शिक्षा सम्बन्धी शोध के लिए किया जाता है।"
कम्प्यूटर आज के समय मे हमारे दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आज के समय मे अधिकांश दैनिक कार्यो जैसे कैलकुलेशन करने, म्यूजिक सुनने, मनोरंजन करने इत्यादि कार्यों मे इसका उपयोग किया जा रहा है।कप्यूटर आजकल हमारे अभिन्न हिस्सा बन चुके है। आज के समय मे बिना कम्प्यूटर के जीवन जीना मुश्किल सा लगता है क्योकि हम लगभग हर कार्य के लिए कम्प्यूटर पर ही निर्भर है। 
कम्प्यूटर का उपयोग हम शिक्षा के क्षेत्र मे, मनोरंजन के क्षेत्र मे, रेलवे आरक्षण में, ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने मे, ऑनलाइन फॉर्म भरने मे, चिकित्सा के क्षेत्र मे, वैज्ञानिक रिसर्च इत्यादि मे किया जाता है। कम्प्यूटर का उपयोग का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। आज के समय मे इससे कोई भी क्षेत्र अछूता नही रह गया है। हर क्षेत्र में आजकल इसका उपयोग हो रहा है।

बुधवार, 11 अगस्त 2021

UMANG App क्या है ?

UMANG एक मोबाइल एप्लिकेशन है जोकि भारत सरकार की सेवाओं और योजनाओं को नागरिकों तक सरलता से पहुंचाने का एक साधन है।
UMANG App लगभग 13 भारतीय भाषाओ मे उपलब्ध है।
इसे आप अपनी भाषा के अनुसार अपने मनचाही भाषा मे प्रयोग कर सकते हैं।
UMANG का पूर्ण रूप Unified Mobile Application for New age Governance होता है।
इसे 2017 मे डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटलीकरण के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था।
UMANG App को Ministry of Electronics and Information Technology और National E-Governance Division ने लॉन्च किया है।

UMANG App के जरिये आप एक ही जगह पर 1987 से अधिक सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

इस App को Mobile मे Install करने के बाद आपको (पीएफ) PF , Digilocker , NPS के डेटेल्स जानने , गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने, नया PAN कार्ड बनवाने, पानी या बिजली की बिल जमा करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नही होती है।
इस App का प्रयोग करके आप ये सभी कार्य घर बैठे कर सकते हैँ। इस App पर समय समय पर नयी सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं।

एंड्राइड यूजर्स अपने प्ले स्टोर से UMANG App को डाउनलोड कर सकते हैं, और आइफोन के यूजर्स अपने App store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस app को डाउनलोड करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी है जिसे आप डायल करके App का लिंक पा सकते है।
UMANG app का डाउनलोड लिंक पाने के लिए आप 9718397183 पर मिस कॉल कर सकते है।
इसके अतिरिक्त आप http:web.umang.gov.in website से भी इस app को डाउनलोड कर सकते हैं।

Challenging Trick - आप इन नामों के फोल्डर नहीं बना सकते 🤔🤔

Hi friends,
Welcome to Naval IT Studio,
आज के इस पोस्ट मे मै आपके लिए लेकर आया हु एक चैलेंजिंग ट्रिक जिसे सीखने के बाद आप खुद को अपने आफिस मे सबसे अलग दिखा सकते हैँ।
और सबको इम्प्रेस कर सकते है।

इस पोस्ट मे आप कुछ ऐसे फोल्डर का नाम जानेंगे , नामों से आप अपने कम्प्यूटर मे फोल्डर नहीं बना सकते हैँ।
अक्सर आपने पढ़ा या सुना होगा कि हम कम्प्यूटर मे फोल्डर को कोई भी कैसा भी नाम दे सकते है, मगर कुछ नाम ऐसे भी है जिन नामों से कम्प्यूटर मे फोल्डर नहीं बनाया जा सकता ।
आपके कम्प्यूटर मे कुछ ऐसे कीवर्ड है जिनसे आप कम्प्यूटर मे फोल्डर नहीं बना सकते ।
ये नाम कुछ पोर्ट या अन्य कंडीशंस के लिए रिजर्व्ड कर दिये गये होते हैं।
आप इन नामों को सीखकर आप अपने दोस्तों को चैलेंज कर सकते है कि वो इन नामों का फोल्डर बनाएं।
और अगर वो इसके बारे मे नही जानते। तो वो नहीं बना पाएंगे।
तो अब देख लेते हैं की वो कौन कौन से नाम है जो कि रिजर्व्ड है और उन नामों के फोल्डर नहीं बनाया जा सकता है।
वे नाम हैं-
Con, prn, nul, lpt1, lpt2, lpt3, com1, com2, aux 
उपर्युक्त दिये गए नामों के फोल्डर नहीं बनाये जा सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप ऐसे ही Amazing Computer Facts जानना चाहते है, खुद को कम्प्यूटर एक्सपर्ट बनाना चाहते है और नई टेक्नोलॉजी के बारे मे सीखना चाहते है तो कमेंट करें , हम आपके लिए हमेशा कुछ नई टेक्नोलॉजी और ट्रिक्स लेकर आते रहेंगे।

Thanks for visiting our site.

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

Our Website :

 Hi,

Welcome to Naval IT Studio.

You can get IT tricks and more computer related tips on this website.

If you are interested in learning computer technology , this website is most useful for you.

This channel provides you new computer tricks & Tips.

 We are also provide you Important Questions for CCC Course exams.

You can do your best preparation for CCC exam with us.

Wish you Good luck for your future.

Thanks for visiting us on this website.

Our Youtube Services :


We provide you CCC live classes on a youtube channel.

Please subscribe our youtube channel for get CCC classes and other IT tips and tricks.

Youtube Channel link👇🏻

Subscribe Now