मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

CCC Exam MCQs || Chapter-01 || Introduction to Computer || Naval Kumar Maurya || Naval IT Studio ||

 CCC Exam Most Important Questions Chapterwise



💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

यहाँ पर सीसीसी एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय  प्रश्नों का अध्यायवार संकलन दिया गया है, जो कि आपके सीसीसी एग्जाम के लिए बहुत ही मददगार होंगे | 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

तो फिर चलिए बढ़ते हैं आगे की ओर अपने प्रश्नों की ओर-

 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


अरे रुको तो सही , अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻


Chapter-01

Introduction to Computer


💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻


1. Hexadecimal Number System में कौन से सिंबल प्रयुक्त होते हैं ?

a) 0-7

b) 0-9

c) 0-9, A-F

d) None of these


 

2. (23)10 बाइनरी क्या होगा ?

a) 01011

b) 10111

c) 10011

d) None of these


 

3. Computer केवल ___________ के  साथ कार्य करके डेटा को सूचना में संशोधित करता है |

a) Multimedia

b) Characters

c) Words

d) Numbers


 

4. Daisy Wheel Printer को _________ भी कहते हैं |

a) Line Printer

b) Petal Printer

c) Golf Ball Printer

d) Laser Printer


 

5. ____________एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है |

a) Operating System

b) Loader

c) Linker

d) All of the above


 

6. डिस्क प्रणाली की संग्रहण क्षमता ट्रैक के बिट प्रति इंच और ट्रैक प्रति इंच ___________ पर निर्भेर करता है |

a) Platter

b) Cluster

c) Surface

d) Cylinder

 

7. बाहरी विशेष उपकरणों के प्रयोग से ___________ को पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है |

a) SAM

b) ROM

c) PROM

d) RAM


 

8. Keyboard पर मौजूद बड़े अक्षरों को क्या कहते हैं ?

a) Grownups

b) Uppercase Latters

c) Big Guys

d) Caps Lock Key


 

9. Operating System __________ का प्रबंधन करता है|

a) Memory

b) I/O Device

c) Processor

d) All of the above


 

10. Computer द्वारा ____________ उत्पन्न होता है |

a) Data

b) Memory

c) Output

d) Input


 

11. UNIVAC _________ है |

a) Universal Automatic Computer

b) Unvalued Automatic Computer

c) Unique Automatic Computers

d) Universal Array Computers


 

12. Operating System का प्रयोग _____________ में होता है |

a) ATM Card

b) Smart Card

c) Computer System

d) Microwave Oven


 

13. Input देने के लिए माउस, कीबोर्ड जैसे _________ का प्रयोग होता है |

a) Output Device

b) Input Device

c) Storage Device

d) Processing Device


 

14. जब कोई कंप्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिंट करता है  तो वह __________ कहलता है |

a) Hard Copy

b) Soft Copy

c) Com

d) None of these


 

15. किसी कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न कार्य करता है

a) Disk and File Management

b) Management of computer Resources

c) Memory Management

d) All of the above


 

16. Printed Text को इनपुट करने के लिए किसका इस्तेमाल हो सकता है ?

a) OCR

b) OMR

c) MICR

d) All of the above


 

17. RAM में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग होता है ?

a) Conductor

b) Semi Conductor

c) Vacuum Tubes

d) Transistor


 

18. USB Drive किस प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है ?

a) Primary

b) Secondary

c) tertiary

d) None of these


 

19. EEPROM का मतलब क्या है ?

a) Electronically Erasable Programmable Read Only Memory

b) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory

c) Electronically Erasable Programmable Reach Only Memory

d) None of these


 

20. निम्न में से कौन भण्डारण की सबसे बड़ी यूनिट है ?

a) MB

b) TB

c) KB

d) GB


 

21. सूचना क्या है ?

a) Data

b) Important and Understandable data

c) Alphanumeric data

d) Program


 

22. सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला इनपुट डिवाइस है –

a) Motherboard

b) CPU

c) keyboard

d) System Unit


 

23. 8 Bit के समूह को क्या कहते हैं ?

a) Byte

b) Word

c) Record

d) Nibble


 

24. Central Processing unit किससे बनता है ?

a) Control Unit , Processing Unit, Primary Memory

b) Input, Output and Processing

c) Control Unit and ALU

d) Control Unit, ALU and Primary Memory


 

25. Data या निर्देश जो कंप्यूटर को चलाने के लिए प्रयोग होता है , उसे क्या कहते है ?

a) Software

b) Hardware

c) Peripheral

d) CPU


अरे रुको तो सही , अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

                                                          Click Here

 

26. “संगृहीत प्रोग्राम अवधारणा (Stored Program Concept)” किसके द्वारा पेश की गयी थी ?

a) Bill Gates

b) John Von Neumann

c) Alan Turing

d) Donald Knuth


 

27. निम्न में से कौन एक स्थिर मेमोरी है और मैग्नेटिक डिस्क के रूप में जाना जाता है?

a) Static Memory

b) Dynamic RAM

c) Magnetic Tape

d) Hard Disk


 

28. निम्न में से कौन सा इनपुट/आउटपुट डिवाइस ध्वनि को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

a) Speaker

b) Microphone

c) Scanner

d) OCR


 

29. निर्देशों के क्रमबद्ध सेट को किस रूप में जाना जाता है व प्रोग्राम का एक सेट जो कंप्यूटर सिस्टम को या इससे सम्बंधित उपकरणों के ऑपरेशन को नियंत्रित करता  है , उसे किस नाम से जाना जाता है ?

a) Program, Software

b) Software , Program

c) Hardware , Software

d) Firmware, Software


 

30. निम्नलिखित कंप्यूटर लैंग्वेज की श्रेणियों में से कंप्यूटर कौन सी लैंग्वेज को प्रत्यक्ष रूप से समझता है ?

a) Assembly Language

b) High Level Language

c) Machine Language

d) Visual Language


 

31. निम्न हार्डवेयर इकाइयों  में कौन सी इकाई डेटा पर गणितीय कार्य करती है ?

a) ALU

b) CU

c) Registers

d) RAM


 

32. निम्न में से कौन सा इनपुट डिवाइस के साथ साथ आउटपुट डिवाइस की तरह भी उपयोग किया जा सकता है ?

a) Printer

b) VDU

c) Mouse

d) Memory


 

33. निम्न में से कौन सी डिवाइस कंप्यूटर एडेड डिजाईन (CAD) जैसे एप्लीकेशन में इस्तेमाल की जाती है ?

a) Plotters

b) Printers

c) Scanners

d) Pantographs


 

34. कौन सा कंप्यूटर आमतौर पर बड़े आकार, भण्डारण और प्रसंस्करण शक्ति के लिए जाना जाता है और बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग के लिए उपयोग किया जाता है ?

a) Mini Computer

b) Mainframe Computer

c) PDA

d) Micro Computer


 

35. C-DAC द्वारा निर्मित भारत के पहले सुपर कंप्यूटर के रूप में किसको माना जाता है ?

a) PARAM Yuva

b) PARAM Padma

c) PARAM 8000

d) PARAM Ishan


 

36. निर्दिष्ट कीजिये निम्नलिखित कथन सही हैं या गलत ?

(I) एक प्रिंटर या तो इम्पैक्ट हो सकता है या नॉन इम्पैक्ट

(II) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में अलग अलग शीट्स की अपेक्षा, सतत पेपर का उपयोग किया जा सकता है

(III) एक प्लॉटर स्याही पेन का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफ़िक्स या आरेखण उत्पन्न कर सकता है

a) I-True, II-True, III-True

b) I-True, II-False, III-False

c) I-True, II-False, III-True

d) I-True, II-True, III-False


37. Programming Language के सम्बन्ध में , Fortran का पूर्ण रूप क्या है ?

a) Forward Translation

b) Formal Translation

c) Formula Translation

d) Formula Transistor


 

38. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सम्बन्ध में , PDA का पूर्ण रूप क्या है ?

a) Public Digital Assistant

b) Personal Digital Assistant

c) Personal Dynamic Assistant

d) Public Dynamic Assistant


 

39. भारत में C-DAC द्वारा डिजाईन और विकसित सुपर कंप्यूटरों की एक श्रंखला निम्न में से कौन सी है ?

a) Vulcan

b) SuperMUC

c) Blue Gene

d) PARAM


 

40. निम्नलिखित में से क्या 2 गीगाबाइट के बराबर है ?

a) 1024 Mega byte

b) 20480 Kilobyte

c) 204800 Kilobyte

d) 2048 Mega Byte


 

41. COBOL किसका उदाहरण है ?

a) Pixel

b) DPI

c) Paper

d) Colour


 

42. प्रिंटर की गुणवत्ता इस बात पर निर्भर करती है कि इमेज को प्रिंट करने में कितने ___________ प्रयुक्त होते हैं |

a) Pixel

b) DPI

c) Paper

d) Colour

43. ENIAC का पूर्ण रूप क्या है ?

a) Electronic Numerical Interpreter and Computer

b) Electronic Numerical Isolator and Computer

c) Electronic Numerical Integrator and Coder

d) Electronic Numerical Integrator and Computer


 

44. Fortran एक ___________ है |

a) Machine Language

b) Assembly Language

c) Second Generation Language

d) High Level Language


 

45. कौन सा विकल्प चार बिट के संयोजन का एक वैकल्पिक नाम है ?

a) Bit

b) Nibble

c) Byte

d) Digit


 

46. Charles Babbage को ___________ भी कहा जाता है |

a) Father of Computers

b) Father of Transistors

c) Father of World Wide Web

d) Father of Internet


 

47. Java एक _____________ की प्रोग्रामिंग भाषा है |

a) First generation

b) Second Generation

c) High Level

d) Low Level


 

48. सिस्टम प्रोग्राम का जो समूह कंप्यूटर प्रोग्राम के संचालन को नियंत्रित और समन्वित करता है उसे क्या कहते हैं ?

a) Utility Software

b) Operating System

c) Firmware

d) Freeware


 

49. RAM और ROM से मिलकर निम्नलिखित में से क्या बना है ?

a) Control Unit

b) Registers

c) Main Memory Unit

d) Arithmetic Logic Unit


 

50. निम्नलिखित में से क्या आकार में सबसे छोटा है ?

a) Palmtop

b) Notebook

c) Desktop

d) Laptop

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

अरे रुको तो सही , कहाँ चल दिए ??

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻


 

51. कंप्यूटर मॉनिटर द्वारा प्रदर्शित आउटपुट क्या कहलाता है ?

a) Soft Copy

b) Hard Copy

c) Color Copy

d) Dry Copy


 

52. निम्न में से कौन सा पांचवी पीढ़ी के प्रोग्रामिंग भाषा का उदाहरण है ?

a) COBOL

b) FORTRAN

c) JAVA

d) PROLOG


 

53. निम्न में से आतंरिक मेमोरी कौन सी है ?

a) CD

b) Hard Disk

c) Pen Drive

d) Ram


 

54. जब कंप्यूटर की पॉवर बंद हो जाती है तो रैम में संगृहीत डेटा _____________ जाता है |

a) Inverted

b) Erased

c) Doubled

d) Stored


 

55. निम्न में से कौन सा गलत है ?

a) कण्ट्रोल यूनिट एक प्रोसेसर के काम को निर्देशित करती है

b) सीपीयू की अपनी भण्डारण इकाइयां होती है जिन्हें रजिस्टर कहते  है

c) रैम सीपीयू चिप का एकीकृत भाग होता है

d) EPROM एक Read और Write मेमोरी है


 

56. किसी प्रोग्राम से त्रुटी को हटाने को क्या कहा जाता है ?

a) Troubleshooting

b) Error Handling

c) Debugging

d) Patching


 

57. निम्न में से कौन एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज नही है ?

a) C

b) Ruby

c) VB.Net

d) C++


 

58. Cache Memory का प्रयोग किसके बीच डेटा अंतरित करने के लिए किया जाता है ?

a) Processor and Input Device

b) Main Memory and Secondary Memory

c) Processor and Output Devices

d) Main Memory and Processor


 

59. ROM की किस किस्म पर डेटा केवल एक बार अंकन किया जा सकता है ?

a) PROM

b) EPROM

c) EEPROM

d) FROM


 

60. Magnetic Storage System का प्रकार निम्न में से कौन सा नहीं है ?

a) Floppy Disk

b) Compact Disk

c) Hard Disk

d) Magnetic Tape


 

61. Parallel Port सामान्यतः ______________ को कनेक्ट करने हेतु प्रयुक्त नहीं किये जाते हैं |

a) Modem

b) Scanner

c) Printer

d) CD Writer


 

62. किसी प्रोसेस के CPU Time के नियतन में प्राथमिकता निर्धारित करने का दायित्व निम्नलिखित में से किसका है ?

a) Scheduler

b) Semaphore

c) Operating System Manager

d) Program Counter


 

63. Screen पर Software के छोटे चित्रीय प्रारूप को क्या कहा जाता है ?

a) Tool

b) Map

c) Logos

d) Icons


 

64. निम्न में से कौन सा Color Specification format नहीं है ?

a) CMYK

b) HSB

c) RGB

d) GIF


 

65. Mouse का क्लिक लॉक गुण –

a) माउस को बटन दबाये बिना खीचने की अनुमति देता है

b) आइटम्स को क्लिक करने से रोकने की अनुमति देता है

c) items के लिए पासवर्ड सेट करने की अनुमति देता है

d) इनमे से कोई नही


66. निम्न में से कौन प्राइमरी मेमोरी के रूप में प्रयोग की जा सकती है ?

a) Cartridge Tape

b) Hard Disk

c) Optical Disk

d) None of these


 

67. Virtual Memory क्या है :

a) मेन मेमोरी का हिस्सा जो केवल स्वैपिंग के लिए उपयोग किया जाता है

b) एक प्रोग्राम को अनुमति देने के लिए मेण मेमोरी की तुलना में आकार के आकार की अनुमति देने के लिए एक तकनीक

c) प्रोग्राम निष्पादन में उपयोग किये जाने वाले माध्यमिक भण्डारण का हिस्सा

d) इनमे से कोई नही


 

68. Baud रेट क्या है ?

a) न्यूनतम और अधिकतम आवृत्ति ट्रांसमिटेड के बीच अंतर

b) ट्रांसमिशन क्षमता

c) चैनल की ट्रांसमिशन क्षमता

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


69. RAM को इस तरह क्यों नामित किया गया है क्योकि :

a) यह Read और Write मेमोरी है

b) क्योकि यह वोलेटाइल मेमोरी है

c) chip में किसी भी स्थान को सीधे डेटा और निर्देशों को संगृहीत करने और पुनर्प्राप्त करने के लिए चुना जा सकता है

d) यह नॉन वोलेटाइल मेमोरी है


 

70. कंप्यूटर का कौन सा पार्ट भौतिक रूप से छुआ जा सकता है :

a) Data

b) Operating System

c) Hardware

d) Software


 

71. Reusable Optical Storage का आमतौर पर क्या नाम होगा ?

a) CD

b) DVD

c) ROM

d) RW


 

72. सूचना प्रंसस्करण चक्र के हिस्से के दौरान , कंप्यूटर कुछ स्रोत से डेटा प्राप्त करता है ?

a) Processing

b) Storage

c) Input

d) Output


 

73. कौन सा कंप्यूटर के चार प्रमुख डेटा प्रोच्स्सिंग कार्यों में से एक नहीं है ?

a) डेटा एकत्रित करना

b) सूचना में डेटा प्रोसेसिंग

c) डेटा या जानकारी का विश्लेषण

d) डेटा या जानकारी का विश्लेषण


 

74. डेटा पदानुक्रम का आरोही क्रम कौन सा है ?

a) Bit-Byte-Record-Field-File-Database

b) Byte-Bit-Field-Record-File-Database

c) Bit-Byte-Field-Record-File-Database

d) Byte-Bit-Record-File-Field-Database


 

75. कंप्यूटर शब्दावली में डेटा का क्या अर्थ है ?

a) Raw

b) Data

c) अधिक उपयोगी डेटा या सुगम रूप

d) अल्फानुमेरिक डेटा प्रोग्राम


💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

अरे रुको तो सही , कहाँ चल दिए ??

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

 

76. कंप्यूटर साक्षरता का क्या अर्थ है ?

a) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने की क्षमता

b) यह जानना की कंप्यूटर क्या कर सकता है क्या नही कर सकता है

c) कंप्यूटर से सम्बंधित शब्दावली को जानना

d) कंप्यूटर को Assamble करने की क्षमता


 

77. बाइनरी संख्या प्रणाली का आधार क्या है ?

a) 2

b) 4

c) 8

d) 16


 

78. ALU निम्नलिखित क्रियाएं करती है :

a) शुद्धता के लिए डेटा चेक करती है

b) जोड़, घटाव, गुणा और भाग का उपयोग करके गणना करती है

c) तार्किक तुलना करता है जैसे- बराबर, उससे अधिक, उससे कम

d) गणना और तार्किक तुलना दोनों


 

79. CPU सेकेंडरी मेमोरी से सूचनाएँ पढता है :

a) डायरेक्ट रूप से

b) पहले सूचना मेन मेमोरी में ट्रान्सफर की जाती है और वहां से सीपीयू पढता है

c) रजिस्टरो के माध्यम से

d) इनमे से कोई नहीं


 

80. माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक किसके उदाहरण है ?

a) Pointing Device

b) Pen Input Devices

c) Data Collection Devices

d) Multimedia Devices


 

81. कंप्यूटर में त्रुटि को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

a) Debug

b) Bug

c) Cursor

d) None of these


 

82. कोई व्यक्ति कंप्यूटर साक्षर कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवल :

a) आवश्यक एप्लीकेशन को चलाने में

b) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने में

c) प्रोग्राम लिखने में

d) दुसरे कंप्यूटर को हैक करने में


 

83. यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा :

a) CPU

b) Monitor

c) Keyboard

d) None of these


 

84. CPU द्वारा सम्पादित किये जाने वाले चार कार्य क्रमशः प्राप्त करना , _____________, कुशल परिवर्तन और परिणाम प्रदान करना है |

a) Design

b) Decode

c) Display

d) Regulate


 

85. Program Counter (PC) रजिस्टर भंडार होता है ?

a) पहला मेमोरी ब्लाक का पता

b) अंतिम मेमोरी ब्लाक का पता

c) निष्पादित होने वाले अगले अनुदेश का पता

d) प्राथमिक मेमोरी का आकार


 

86. इलेक्ट्रॉनिक्स में IC का पूर्ण रूप क्या है ?

a) Internal Circuit

b) Independent Circuit

c) Integrated Circuit

d) Inbuilt Circuit


 

87. वह कौन सी सुपर कंप्यूटर की श्रृंखला है जिसे पुणे, भारत में सेण्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग के द्वारा बनाया और असेम्बल किया गया है:

a) PARAM

b) TITAN

c) SHAKTI

d) VIGYAN


 

88. Super Computer का उदाहरण कौन सा है ?

a) CRAY-2

b) Cray XMP-24

c) Tianhe-2

d) All of the above


 

89. OMR का पूर्ण रूप क्या है ?

a) Optical Mark Reader

b) Optical Marked Reading

c) Optical Moon Right

d) Optical Me Right


 

90. Microphone क्या होता है ?

a) Input Device

b) Output Device

c) Storage Device

d) Both Input and Output Device


 

91. किसी प्रिंटर के Resolution को किसमें मापा जाता है ?

a) Megabits

b) Hz

c) Dots per Inch

d) Inches (Diagonal)


 

92. एक उपकरण जो आपके कंप्यूटर पर आपातकालीन शक्ति प्रदान करता है, वोल्टेज की स्थिति देता है और बिजली के बढ़त के खिलाफ सुरक्षा देता है :

a) PSU = Power Supply Unit

b) USP = Universal Surge Protector

c) UPPS = Universal Power Protection and Supply

d) UPS = Uninterruptible Power Supply


 

93. आपके सिस्टम को बूट करने के बारे में निर्देश किसमे संग्रहित किये जाते हैं ?

a) RAM

b) BIOS

c) CPU

d) Registers


 

94. Speech Synthesizer  किसका प्रकार है ?

a) Arithmetic Logic Unit

b) Output Unit

c) Control Unit

d) Memory Device


 

95. ASCII का पूर्ण रूप क्या है ?

a) American Scientific Code for Interchange of Information

b) American Standard Code for Information Interchange

c) American Standard Code for Internal Interchange

d) Altruistic Scientific Code for Information Interchange


 

96. Machine Language के प्रोग्राम सभी मशीन के लिए समान होते हैं |

a) True

b) False


 

97. Computer एक Programmable कैलकुलेटर है ?

a) True

b) False


 

98. Inkjet Printer नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर होते हैं |

a) True

b) False


 

99. JavaScript प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अविष्कार Brendan Eich ने किया था |

a) True

b) False


 

100. Linker, Compiler का भाग नहीं है |

a) True

b) False


💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻
👇👇👇👇👇👇
Join our Telegram Channel
https://t.me/navalitstudio

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻
👇👇👇👇👇👇
Follow me on Instagram
https://www.instagram.com/naval_kumar_maurya

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻
👇👇👇👇👇👇
Facebook:
https://www.facebook.com/navalkumarmauryaji

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

Thanks for visiting Naval IT Studio.
(Naval Kumar Maurya)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें