LibreOffice
दोस्तों आप
सभी को ज्ञात होगा की जून 2019 से CCC एग्जाम
का जो नया सिलेबस आया है उसके अनुसार CCC की परीक्षा में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के
स्थान पर लिब्रेऑफिस से प्रश्न पूछे जा रहें हैं |
LibreOffice को Libre Office Document Foundation के द्वारा लांच किया गया है, जोकि एक
फ्री व Open Source ऑफिस Suite है | इसमें आप वर्ड
प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन, डेटाबेस तैयार करने सम्बन्धी सुविधाएँ
प्राप्त कर सकते हैं |
जिसमे की
लिब्रेऑफिस के वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम “LibreOffice Writer”, स्प्रेडशीट प्रोग्राम “LibreOffice Calc” , प्रेजेंटेशन प्रोग्राम “LibreOffice Impress” से शार्ट की, अधिकतम व न्यूनतम ज़ूम साइज़ तथा मेनू
से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |
लिब्रेऑफिस
में निम्नलिखित प्रोग्राम सम्मिलित है :
1.
LibreOffice Writer
2.
LibreOffice Calc
3. LibreOffice
Impress
4.
LibreOffice Base
5.
LibreOffice Draw
6.
LibreOffice Math
लिब्रेऑफिस की
शार्ट की निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं –
LibreOffice Writer Short Key-
LibreOffice Calc Short Key-
LibreOffice Impress Short Key-
LibreOffice में पेज को बड़ा या छोटा करके देखने के
लिए ज़ूम भी होता है, आप पेज को बड़ा देखने के लिए ज़ूम को बढा सकते है और छोटा करके
देखने के लिए ज़ूम कम कर सकते हैं , लिब्रेऑफिस में अधिकतम और न्यूनतम ज़ूम के लिए
कुछ सीमा निर्धारित है | LibreOffice में अधिकतम और
न्यूनतम ज़ूम साइज़ को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
LibreOffice Maximum/Minimum Zoom Size
LibreOffice Maximum/Minimum Zoom Size
इसके अतिरिक्त
CCC की परीक्षा में ऑफिस प्रोग्राम्स के फाइल एक्सटेंशन भी पूछे जाते हैं | किसी
फाइल का फाइल एक्सटेंशन उसके पहचान को निर्धारित करने में मदद करता है कि वह किस
प्रकार की फाइल है या वह फाइल किस प्रोग्राम पर खुलेगा | जैसे कि अगर किसी फाइल का
नाम new.txt तो इसमें .txt फाइल एक्सटेंशन होगा जो की बताता है की फाइल एक टेक्स्ट
फाइल है , ऐसे ही अगर किसी फाइल का नाम new.bmp है तो यह एक बिटमैप इमेज फाइल को
प्रदर्शित करता है | इसी तरह से जो भी ऑफिस प्रोग्राम्स है उनकी अलग अलग फाइल
एक्सटेंशन होती है , जिसे आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं
|
LibreOffice File Extensions
Subscribe Our Youtube Channel
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें