रविवार, 17 अक्टूबर 2021

LibreOffice Writer में File Menu के Options/Commands

 


LibreOffice Writer 

File Menu के Options/Commands

LibreOffice Writer के File Menu में नया फाइल बनाने, पहले से बनी फाइल को ओपन करने,  फाइल को सेव करने , फाइल को Close करने , टेम्पलेट बनाने या मैनेज करने ,पीडीएफ फाइल में एक्सपोर्ट करने, प्रिंट करने से पहले प्रिंट प्रीव्यू देखने , प्रिंट करने ,डिजिटल सिग्नेचर शामिल करने तथा लिब्रेऑफिस से बहार आने सम्बन्धी कमांड होते हैं , जोकि अग्रलिखित है-

File Menu Commands -

1. New

    a. Text Document

    b. Spreadsheet

    c. Presentation

    d. HTML Document

    e. XML form Document

    f. Templates

2. Open

3. Open Remote

4. Recent Documents

5. Close

6. Wizards

    a. Letter

    b. Fax

    c. Agenda

7. Templates

    a. Open Template

    b. Save as Template

    c. Manage Templates

8. Reload

9. Versions

10. Save

11. Save As

12. Save Remote

13. Save a copy

14. Save All

15. Export

16. Export as (PDF)

    a. Export as PDF

    b. Export directly as PDF

    c. Export as EPUB

    d. Export directly as EPUB

17. Send

    a. Email document

    b. Email as odt

    c. Email as .docx

    d. Send via bluetooth

18. Preview in Web Browser

19. Print Preview

20. Print

21. Printer Setting

22. Properties

23. Digital Signatures

    a. Digital Signature

    b. Sign existing PDF

24. Exit LibreOffice





शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

LibreOffice Important Notes

 


LibreOffice

दोस्तों आप सभी को ज्ञात होगा की जून 2019 से CCC एग्जाम का जो नया सिलेबस आया है उसके अनुसार CCC की परीक्षा में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के स्थान पर लिब्रेऑफिस से प्रश्न पूछे जा रहें हैं |

LibreOffice को Libre Office Document Foundation के द्वारा लांच किया गया है, जोकि एक फ्री व Open Source ऑफिस Suite है | इसमें आप वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन, डेटाबेस तैयार करने सम्बन्धी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं |

जिसमे की लिब्रेऑफिस के वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम “LibreOffice Writer”, स्प्रेडशीट प्रोग्राम “LibreOffice Calc” , प्रेजेंटेशन प्रोग्राम “LibreOffice Impress” से शार्ट की, अधिकतम व न्यूनतम ज़ूम साइज़ तथा मेनू से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |

लिब्रेऑफिस में निम्नलिखित प्रोग्राम सम्मिलित है :

1. LibreOffice Writer

2. LibreOffice Calc

3. LibreOffice Impress

4. LibreOffice Base

5. LibreOffice Draw

6. LibreOffice Math

लिब्रेऑफिस की शार्ट की निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं –

LibreOffice Writer Short Key-

Click Here

 

LibreOffice Calc Short Key-

Click Here

 

LibreOffice Impress Short Key-

Click Here

LibreOffice में पेज को बड़ा या छोटा करके देखने के लिए ज़ूम भी होता है, आप पेज को बड़ा देखने के लिए ज़ूम को बढा सकते है और छोटा करके देखने के लिए ज़ूम कम कर सकते हैं , लिब्रेऑफिस में अधिकतम और न्यूनतम ज़ूम के लिए कुछ सीमा निर्धारित है | LibreOffice में अधिकतम और न्यूनतम ज़ूम साइज़ को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

LibreOffice Maximum/Minimum Zoom Size

Click Here

LibreOffice Maximum/Minimum Zoom Size

Click Here

इसके अतिरिक्त CCC की परीक्षा में ऑफिस प्रोग्राम्स के फाइल एक्सटेंशन भी पूछे जाते हैं | किसी फाइल का फाइल एक्सटेंशन उसके पहचान को निर्धारित करने में मदद करता है कि वह किस प्रकार की फाइल है या वह फाइल किस प्रोग्राम पर खुलेगा | जैसे कि अगर किसी फाइल का नाम new.txt तो इसमें .txt फाइल एक्सटेंशन होगा जो की बताता है की फाइल एक टेक्स्ट फाइल है , ऐसे ही अगर किसी फाइल का नाम new.bmp है तो यह एक बिटमैप इमेज फाइल को प्रदर्शित करता है | इसी तरह से जो भी ऑफिस प्रोग्राम्स है उनकी अलग अलग फाइल एक्सटेंशन होती है , जिसे आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं |

LibreOffice File Extensions

Click Here


Subscribe Our Youtube Channel

Click Here

बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

OSI Layer क्या हैं?

OSI Layers
OSI का पूर्ण रूप Open System Interconnection होता है, इसे ISO के द्वारा 1978 में विकसित किया गया। ISO का पूर्ण रूप International Standard Organization होता है। OSI लेयर्स में कुल सात(7) लेयर्स होती है।
जो कि निम्नलिखित हैं-
1-Application Layer
2-Presentation Layer
3-Session Layer
4-Transport Layer
5-Network Layer
6-Data Link Layer
7-Physical Layer
सातों लेयर्स को याद करने की ट्रिक-
1-All 
2-People 
3-Seems 
4-T
5-Need 
6-Data 
7-Processing
 लेयर्स को याद करने की फनी ट्रिक-
1-Pyare
2-Dost
3-Naveen
4-Tumhari
5-Shadi
6-Par
7-Aaunga