शनिवार, 4 सितंबर 2021

Computer GK Questions 01


COMPUTER GK QUESTIONS - 01

1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) जे एस किल्बी

(C) चार्ल्स बैबेज

(D) इनमें से कोई नहीं

2. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?

(A) Higher Text Transfer Protocol

(B) Higher Transfer Tex Protocol

(C) Hybrid Text Transfer Protocol

(D) Hyper Text Transfer Protocol

3. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?(A) 5 दिसम्बर

(B) 14 दिसम्बर

(C) 22 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

4. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

(A) गणना करनेवाला

(B) संगणक

(C) हिसाब लगानेवाला

(D) परिगणक

5. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?

(A) एक प्रोसेसर द्वारा

(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

(C) बिना किसी प्रोसेसर के

(D) इनमें से कोई नहीं

6. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

(A) माइक्रो

(B) प्रोसेसर

(C) आउटपुट

(D) अर्थमैटिक/लॉजिक

7. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

(A) डिस्क यूनिट

(B) मोडम

(C) ALU

(D) कंट्रोल यूनिट

8. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

(A) प्रोसेसर

(B) इनपुट डिवाइस

(C) प्रोग्राम

(D) प्रोटेक्टर

9. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?

(A) डेटा डिलीट करता है

(B) इनवाइस बनाता है

(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है

(D) इनमें से कोई नहीं

10. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) माइक्रोचिप

(C) मॅक्रोचिप

(D) सभी कथन सत्य है

11. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

(A) मानव

(B) कृत्रिम

(C) शुद्ध

(D) अन्य

12. E.D.P क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर

(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल

(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

(D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

13. ATM क्या होता हैं ?

(A) बिना स्टाफ के, नकदी देने

(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर

(C) बैंकों की शाखाएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

14. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(A) जॉन माउक्ली

(B) ब्लेज पास्कल

(C) हावर्ड आइकन

(D) इनमें से कोई नहीं

15. CRAY क्या है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर

(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(C) मिनी कंप्यूटर

(D) सुपर कंप्यूटर

16. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

(A) आर्यभट्ट

(B) सिद्धार्थ

(C) अशोक

(D) बुद्ध

17. गणना संयंत्र अबेकस का अविष्कार किस देश में हुआ 

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) यूनान

18. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था 

(A) जी. एकल

(B) एवा लवलेस

(C) चार्ल्स बैबेज

(D) सीमेन कोर्सकोब

19. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने

(B) सी. वी. रमन ने

(C) रॉबर्ट नायक ने

(D) जे. एस. किल्बी

20. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) IIT, कानपुर

(B) IIT, दिल्ली

(C) C-DAC

(D) BARC


Answers:

1-(C), 2-(D), 3-(D), 4-(B), 5-(B), 6-(D), 7-(C), 8-(A), 9-(C), 10-(B), 11-(B), 12-(D), 13-(A), 14-(B), 15(D), 16-(B), 17-(C), 18-(C), 19-(D), 20-(C)

1 टिप्पणी: