मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

CCC Exam MCQs || Chapter-02 || Introduction to Operating Systems || Naval Kumar Maurya || Naval IT Studio ||

CCC Exam Most Important Questions Chapterwise



💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

यहाँ पर सीसीसी एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय  प्रश्नों का अध्यायवार संकलन दिया गया है, जो कि आपके सीसीसी एग्जाम के लिए बहुत ही मददगार होंगे | 

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

तो फिर चलिए बढ़ते हैं आगे की ओर अपने प्रश्नों की ओर-

 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


अरे रुको तो सही , अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻


Chapter-02

Introduction to Operating System


💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻


1. शॉर्टकट आइकॉन के सन्दर्भ में कौन सा सही नहीं है:

a) शॉर्टकट Dragging and Dropping से बनता है

b) शॉर्टकट Dragging and pasting से बनता है

c) शॉर्टकट Shortcut Wizard से बनता है

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


 

2. ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या अर्थ है ?

a) programs का सेट जो कंप्यूटर की Working को कण्ट्रोल करता है

b) एक कंप्यूटर ऑपरेटर के कम करने का तरीका

c) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना

d) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है


 

3. विंडोज एक्स्प्लोरर के एक पेन से दुसरे पेन में जाने के लिए कौन सी की का इस्तेमाल होता  है ?

a) F1

b) F2

c) F3

d) F6


 

4. Desktop पर आने के लिए शार्ट कुंजी क्या है ?

a) Windows Key + E

b) Windows Key + W

c) Windows Key + D

d) Ctrl + O


 

5. फाइलों के नाम के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?

a) फाइल के एक जैसे नाम या एक्सटेंशन हो सकते है लेकिन दोनों एक समान नहीं हो सकते

b) फोल्डर में प्रत्येक फाइल का एक अलग नाम होता है

c) फाइल एक्सटेंशन फाइल का दूसरा नाम है

d) फाइल एक्सटेंशन डॉट (.) पहले आता है फिर फाइल का नाम


 

6. रिबूट के लिए शार्ट की क्या होती है ?

a) Ctrl + Alt + Del

b) Ctrl + B + T

c) Ctrl + C

d) Ctrl + X


 

7. Move Command का क्या कार्य है ?

a) एक या अनेक फाइलों को मूव करना

b) डायरेक्ट्रीज को दोबारा नाम देना

c) (a) व (b) दोनों

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


 

8. स्टार्ट मेनू को खोलने की शार्ट की क्या है ?

a) Window Logo

b) Window Logo + @

b) Window Logo + M

d) Window Logo + F


 

9. जब कंप्यूटर प्रारंभ होता है व मुख्यतः जब डिस्क से ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है , वह कहलाता है :

a) Data Compression

b) Boot Strap

c) File Transfer Protocol

d) GOPHER


 

10. डेस्कटॉप पर उपलब्ध एक एप्लीकेशन को किस शार्टकट के द्वारा चलाया जा सकता है ?

a) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके

b) राईट क्लिक फिर ओपन आप्शन पर क्लिक करके

c) आइकॉन को सेलेक्ट करके इंटर की दबाने पर

d) उपर्युक्त सभी


 

11. विंडोज बैकग्राउंड स्क्रीन व मुख्य भाग जहाँ आप फाइल, फोल्डर ओ प्रोग्राम्स को व्यवस्थित कर सकते हैं , उसे क्या कहते हैं

a) Background

b) Desktop

c) Wallpaper

d) None of these


 

12. फोल्डर के द्वारा आप क्या कर सकते हैं ?

a) Disk पर फाइलों को व्यवस्थित

b) यह निर्धारित करता है कि कंप्यूटर सही से काम कर सके

c) फाइलों को नाम दे सकते हैं

d) फाइलों का एक टेबल बना सकते हैं


 

13. किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे उपर कौन सा बार होता है ?

a) Title Bar

b) Menu Bar

c) Tool Bar

d) Status Bar


 

14. Folder और  Files के प्रबंधन में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?

a) Accessories

b) Control Panel

c) Explorer

d) Office


 

15. हर कंप्यूटर के सभी हिस्सों के ठीक से काम करने और दुसरे सभी प्रोग्रामों को चलने के लिए उसमें एक __________ होना आवश्यक है :

a) Operating System

b) Compiler

c) Interpreter

d) Utility Software


 

16. निम्न में से कौन सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है

a) NTFS

b) exFAT

c) FAT8

d) FAT32


 

17. Unix के बारे में कौन सा कथन गलत है ?

a) Unix एक बहुकार्यन (Multi Tasking) ऑपरेटिंग सिस्टम है

b) Unix एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है

c) Unix एक Multi User operating system है

d) Unix एक Proprietary ऑपरेटिंग सिस्टम है


 

18. किस शार्ट कुंजी का प्रयोग रन प्रोग्राम विंडो खोलने के लिए किया जाता है ?

a) Ctrl + R

b) Alt + R

c) Win + R

d) Ctrl + Shift + R


 

19. निम्नलिखित में से किस मोड में कंप्यूटर सीमित कार्यक्षमताओं के साथ चलता है ?

a) Safe Mode

b) Private Mode

c) Public Mode

d) Protected Mode


 

20. सही या गलत बताएं :

I- फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग फाइल के प्रकार की जानकारी देने के लिए किया जाता है

II- Run-Length encoding एक Compression Algorithm है

a) I- True,   II- False

b) I- False,  II- True

c) I- True,   II- True

d) I- False,  II- False


 

21. निम्न में से कौन सा कथन गलत है :

a) Software Programs और Data का एक समुच्चय होता है

b) ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है

c) एंटीवायरस एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर है

d) MS DOS एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण है


 

22. BIOS के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है :

a) BIOS का अर्थ Basic Input Output System है

b) BIOS एक प्रकार का फर्मवेयर है

c) BIOS RAM में स्टोर होता है

d) BIOS का उपयोग बूटिंग प्रक्रिया के दौरान हार्डवेयर प्रारंभन में किया जाता है


 

23. विंडोज में किसी खुली हुई फाइल को बंद करने के लिए कौन सी कुंजी संयोजन का प्रयोग होता है ?

a) Ctrl + F4

b) Alt + F4

c) Ctrl + Alt

d) Shift + W


 

24. विंडोज टास्क मैनेजर को दिखाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है :

a) Ctrl + Shift + Del

b) Ctrl + Alt + Del

c) Ctrl + Tab + Del

d) Ctrl + Tab + Shift

25. सही या गलत बताएं :

I- चल रहे प्रोग्राम्स में से एक से दुसरे पर जाने के लिए Alt+Tab का प्रयोग किया जाता है

II- Calculator जैसी यूटिलिटीज को इनस्टॉल किये हुए प्रोग्रामों की सूची में शामिल किया जाता है

a) I- True, II- False

b) I- False, II- True

c) I- True,  II- True

d) I- False, II- False

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

अरे रुको तो सही , कहाँ चल दिए ??

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻


 

26. Match the following:

I-  Hibernate     A- Close the current Session only

II-  Sleep          B- Saves the current State to HDD

III- Log Off        C- Save the current state to main

memory

a) I-A, II-B, III-C

b) I-A, II-C, III-B

c) I-C, II-B, III-A

d) I-b, II-C, III-a


 

27. किसी ब्राउज़र के खुले हुए टैबों में एक से दुसरे पर जाने के लिए निम्न में से किस कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है ?

a) Ctrl + Tab

b) Alt + Tab

c) Win + Tab

d) Shift + Tab


 

28. डिस्क की सभी सामग्रीयों को मिटाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

a) Wiping

b) Removing

c) Cleaning

d) Formatting


 

29. Windows Start Menu को बंद करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं ?

a) Shift

b) Control

c) Tab

d) Esc


 

30. GUI Stands for :

a) Graphically Useful Interface

b) Graphical User Interface

c) Graphical User Interpreter

d) Group User Interface


 

31. Windows-10 के निम्ननिखित प्रसंस्करणों में से किसमें सबसे कम विशेषताएं हैं ?

a) Enterprise

b) Education

c) Home

d) Pro


 

32. निम्न में से कौन सा एक फ्रीवेयर है ?

a) MS Office

b) Adobe Acrobat Reader

c) Sun Solaris

d) Unix


 

33. Menu Option या Keystroke Combination के माध्यम से , एक कंप्यूटर को रिबूट करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

a) Defragmentation

b) Hard Boot

c) Cold Boot

d) Warm Boot


 

34. सम्बंधित डेटा को स्टोर करने के लिए एक __________ का उपयोग किया जाता है , जबकि ___________ का प्रयोग फाइलों और सबफ़ोल्डर्स को स्टोर करने के लिए किया जाता है |

a) File, Folder

b) Folder, File

c) Disk, File

d) Buffer, File


 

35. निम्न में से कौन एक Proprietary Operating System है ?

a) React OS

b) Ubuntu

c) Free BSD

d) Windows 7


 

36. वह कौन सा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कंप्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को Blank कर देता है या गतिशील छवियाँ या पैटर्न देता  है?

a) Screen Saver

b) Image Scanner

c) Desktop Catcher

d) Monitor Reader


 

37. Windows OS में फोल्डर के भीतर सभी फाइलों का चयन करने के लिए, निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जायेगा?

a) Ctrl + A

b) Ctrl + Z

c) Ctrl + Y

d) Ctrl + F


 

38. Linux LAMP Programs का एक लोकप्रिय वेबसर्वर सेट है, जहाँ पर ‘A’ का तात्पर्य ________________ से है |

a) Apache

b) Android

c) Adobe

d) Apple


 

39. Disk Cleanup Tool एक _______________ है |

a) Antivirus

b) Utility

c) Compression Tool

d) Desktop Publisher


 

40. निम्न में से कौन सा विंडोज में नहीं होता है :

a) Terminal

b) Run Command

c) Command Prompt

d) Power Shell


 

41. File Fragmentation का मतलब है की एक फाइल :

a) जब तक यह defragment नहीं है व्यर्थ है

b) संकुचित किया गया है

c) Non Contiguous स्थानों में संग्रहित है

d) डिस्क में Non Contiguous स्थानों में संग्रहित है


42. इनमे से कौन सा पॉवर विकल्प नहीं है :

a) Shutdown

b) Sleep

c) Hibernate

d) Log Out


 

43. निम्नलिखित में से कौन सा एक OS नहीं है ?

a) Apache

b) Android

c) Linux

d) Windows


 

44. इनमे से कौन सा कार्य डिस्क क्लीनअप द्वारा नहीं किया जा सकता है :

a) अस्थायी वेब फाइलों को निकालना

b) अस्थायी विंडोज फाइलों को निकालना

c) रीसायकल बिन खाली करना

d) पॉवर विकल्प बदलना


 

45. Program की गति को बढाने के लिए उपयोग की जाने वाली यूटिलिटी को क्या कहा जाता है ?

a) Disk Defragmenter

b) Disk Cleanup

c) Disk Formatter

d) None of the above


 

46. File Extension का उपयोग किया जाता है ?

a) फाइल का नाम

b) सुनिश्चित करने के लिए फाइल का नाम खो नहीं  गया

c) प्रकार की पहचान के लिए

d) फाइल प्रकार की पहचान के लिए


 

47. कंप्यूटर को इसके घटकों का उपयोग करने के लिए कहता है :

a) Utility

b) Network

c) Operating System

d) Mother Board


 

48. ______________ तकनीक अब कॉपीराइट द्वारा संरक्षित नहीं है, सभी के लिए उपलब्ध है , माना जाता है |

a) Proprietary

b) Open

c) Experimental

d) In the Public Domain


 

49. विंडोज नामकरण सम्मलेन के माध्यम से विभिन्न ड्राइव के मध्य अंतर करता है , प्रत्येक ड्राइव को पात्र द्वारा नामित किया जाता है –

a) A Colon

b) A Asterisk

c) An Exclamation

d) A Semicolon


 

50. यूज़र्स विशिष्ट प्रसंस्करण आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर निर्देश कहा जाता है :

a) System Software

b) Micro Computer

c) Documentation

d) Application


💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

अरे रुको तो सही , कहाँ चल दिए ??

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

 

51. GUI आधारित प्रचालन तंत्र निम्नलिखित में से क्या है ?

a) MS DOS

b) MS Windows

c) Unix

d) All of these


 

52. निम्न में से कौन सा ग्राफिकल पैकेज है ?

a) Corel Draw

b) MS Excel

c) MS Word

d) None of these


 

53. निरंतर सक्रिय सिस्टम प्रोग्राम प्रोसेस को क्या कहते हैं ?

a) Daemons

b) Processes

c) Process Block

d) Process Control Block


 

54. Ctrl, Alt और Shift क्या कहलाते हैं ?

a) Adjustment Keys

b) Function Keys

c) Modifier Keys

d) Alphanumeric Keys


 

55. किस विकल्प का प्रयोग फोल्डर को ‘D’ ड्राइव से ‘E’ ड्राइव में विस्थापित करने के लिए किया जायेगा ?

a) D ड्राइव से कॉपी करके E ड्राइव में paste करना

b) D ड्राइव से cut करके E ड्राइव में paste करना

c) D ड्राइव से मिटाकर E ड्राइव में Paste करना

d) D ड्राइव से प्राप्त करके E ड्राइव में paste करना


 

56. बाइनरी फाइलों के लिए कौन सा फाइल एक्सटेंशन प्रयोग किया जाता है ?

a) .BAK

b) .BAT

c) .BAF

d) .BIN


 

57. वह भाषा जिसे कंप्यूटर समझ और निष्पादित कर सकता है उसे क्या कहा जाता है ?

a) Machine Language

b) Application Software

c) System Program

d) None of the above


 

58. GUI किसके बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में प्रयोग किया जाता है :

a) Hardware and Software

b) Man and Machine

c) Software and User

d) None of the above


 

59. एक इमेज किससे बनी होती है ?

a) Pels

b) Pixels

c) Dots

d) All of these


 

60. PGA Graphics Card का पूर्ण रूप क्या है ?

a) Professional Graphics Array

b) Portal Graphic Array

c) Personal Graphics Array

d) Public Giga Array


 

61. निम्न में से कौन सी एक विंडोज सुविधा है जो कंप्यूटर को मेमोरी विस्तार डिवाइस के रूप में USB फ़्लैश ड्राइव का उपयोग करने में सक्षम बनाती है ?

a) SuperFetch

b) Ready boost

c) SmartResponse

d) EMD


 

62. विंडोज 10 स्टोर एप्प निम्न में से किस से जुड़ा हुआ है ?

a) The User’s Library Account

b) The local computer account

c) The administrator account

d) The user’s Microsoft Account


 

63. आप कैसे जान सकते हैं कि मैं किस शैल (Shell) का उपयोग कर रहा हूँ ?

a) echo $0

b) shell

c) login

d) eshell


 

64. लिनक्स कर्नल का फाइल नाम क्या है ?

a) Vmlinux

b) Vmlinuz

c) Linuz

d) None of the above


 

65. कौन सी कमांड किसी विशिष्ट निर्देशिका की डिस्क खपत प्रदर्शित करती है ?

a) dd

b) df

c) du

d) ds


 

66. Linux में करैक्टर काउंट के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है ?

a) count

b) wc

c) wcount

d) cw


 

67. Linux एक ____________ है |

a) Multi Tasking, Multi Purpose

b) Single Tasking, Multi Purpose

c) Single Tasking, Single Purpose

d) Multi Tasking, Single Purpose


 

68. निम्नलिखित में से कौन सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

a) Unix

b) Linux

c) MS DOS

d) None of the above


 

69. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का Version किस प्रकार चेक करते हैं ?

a) Uname

b) Sname

c) OSname

d) None of the above


 

70. Ubuntu के निर्माता कौन हैं ?

a) Mark Richard Shuttleworth

b) Mark Anderson

c) Robertnoic

d) None of the above


 

71. नयी डायरेक्टरी बनाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?

a) chdsk

b) mkdir

c) nwdir

d) rmdir


 

72. Kernel क्या है ?

a) Operating System का ग्राफिकल इंटरफ़ेस

b) एक चिप में स्टोर होता है

c) Linux और Unix का एक महत्वपूर्ण केंद्र

d) उपर्युक्त सभी


 

73. डायरेक्टरी को हटाने के लिए क्या कमांड हैं ?

a) mkdir

b) rmdir

c) cd

d) md


 

74. क्या Ubuntu को एंटीवायरस की जरूरत होती है ?

a) Yes

b) No

c) Not Sure

d) None of the above


 

75. Linux की खोज किसने की थी ?

a) Linus Torvalds

b) Bill Gates

c) Vint Curf

d) Ray Tomlinson


💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

अरे रुको तो सही , कहाँ चल दिए ??

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

 

76. Ubuntu के फाउंडर कौन हैं ?

a) Mark Richard Shuttleworth

b) Linus Torvalds

c) Pavel Durov

d) None of the above


 

77. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन की श्रेणी में आता है ?

a) Linux

b) Unix

c) Vista

d) AltaVista


 

78. UNIX में किसी फाइल का प्रिंट प्राप्त करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है ?

a) mv

b) cp

c) Ipr

d) pt


 

79. Linux किस पर आधारित है ?

a) BOSS

b) Unix

c) Windows

d) Mac OS


 

80. इनमे से कौन सी Linux की कमांड है ?

a) chmod

b) curl

c) df

d) all


 

81. एक टर्मिनल विंडो बंद करने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जायेगा ?

a) end

b) close

c) exit

d) None of the above


 

82. निम्न में से किस कमांड का प्रयोग फाइल का नाम बदलने के लिए होता है ?

a) Ren

b) Rename

c) Both a) and b)

d) None of the above


 

83. निम्न में से कौन सा कमांड खाली डायरेक्टरी को डिलीट करने के लिए प्रयोग होता है ?

a) Del

b) RD

c) Erase

d) MD


 

84. वर्तमान में उपयोग में आने वाला सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है ?

a) Linux

b) Unix

c) Microsoft Windows

d) Macintosh


 

 

85. डेस्कटॉप पर नया फोल्डर नहीं बनाया जा सकता है |

 

a) True

 

b) False


 

 

86. GUI से काम आसान हो जाता है |

 

a) True

 

b) False


 

 

87. Accessories  विंडोज के साथ उपलब्ध अतिरिक्त प्रोग्राम होते हैं |

 

a) True

b) False


 

 

88. Icon टेक्स्ट होते हैं |

 

a)) True

 

b) False


 

 

89. Linux एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है |

 

a) True

 

b) False


 

 

90. File name के दो भाग होते हैं |

 

a) True

 

b) False


 

 

91. I/O Controller सभी उपकरणों का ख्याल  रखता है |

 

a) True

 

b) False


 

 

92. Operating System यूजर और हार्डवेयर के मध्य इंटरफ़ेस का कार्य करता है |

 

a) True

 

b) False


 

 

93. कंप्यूटर का प्रयोग करने के लिए आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है |

 

a) True

 

b) False


 

 

94. Folder, Files और Folders का समूह होता है |

 

a) True

 

b) False


 

 

95. Recycle Bin से फाइल व फ़ोल्डर्स को आसानी से रिस्टोर नही कर सकते |

 

a) True

 

b) False


 

 

96. User को तीव्र Response Time उपलब्ध कराने के लिए रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है ?

 

a) True

 

b) False


 

 

97. JPEG का पूरा नाम Joint Photographic Expert Gallery है |

 

a) True

 

b) False


 

 

98. MS Paint का उपयोग करके डेस्कटॉप का बैकग्राउंड बदला जा सकता है |

 

a) True

 

b) False


 

99. Operating System का मुख्य कार्य बूटिंग प्रक्रिया को करना है |

 

a) True

 

b) False


 

 

100. Computer को Shutdown करने की जरूरत नही होती |

 

a) True

 

b) False



💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

 अगर आप सीसीसी की तयारी कर रहे हो तो आपके लिए  अभी और भी कुछ स्पेशल है |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पायें सीसीसी के लिए महत्वपूर्ण क्लासेज , वो भी रेगुलर बिना किसी शुल्क के |

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 तो अभी Visit करें -   👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click Here

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

👇👇👇👇👇👇
Join our Telegram Channel
https://t.me/navalitstudio

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

👇👇👇👇👇👇
Follow me on Instagram
https://www.instagram.com/naval_kumar_maurya

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻

👇👇👇👇👇👇
Facebook:
https://www.facebook.com/navalkumarmauryaji

💻💻💻💻💻💻💻💻💻💻🖥🖨🖨🖨🖨🖨🖨🖥💻💻💻💻💻💻💻💻💻
Thanks for visiting Naval IT Studio.
(Naval Kumar Maurya)